प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम के अधिकारी और पार्षद अपनी-अपनी मां के नाम एक-एक पौधा लगाएंगे। नैनी के मियावाकी पार्क में नगर निगम के एक लाख 10 हजार पौधरपण की शुरुआत करते हुए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने अधिकारी और पार्षदों को मां के नाम एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया। कई पार्षदों ने पार्क में मां के नाम पौधे भी लगाए। पौधारोपण के दौरान पार्षद अनुराधा सिंह, मयंक यादव, रणविजय सिंह डब्बू, बलराज पटेल, संजय कुमार, पवन यादव, किरण जयसवाल, सुनीता चोपड़ा, मुकेश कसेरा, सुनील केसरवानी, कामिनी, अनिल कुशवाहा, राकेश जयसवाल, ऋषि निषाद, शिवनारायण यादव, रूद्रसेन जायसवाल के अलावा दिवाकर सिंह, राजन शुक्ला, ज्ञानेश्वर शुक्ला, विवेक अग्रवाल, गिरीजेश मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, मोदी सुभाष वैश्य, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, राजी...