मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मां के नाम एक पेड़ लगाने में जिला फिसड्डी है। सूबे में निचले पायदान पर जिला है। जिले में अबतक 11 हजार बच्चों ने ही पौधे लगाये हैं। यूको क्लब के कामों की समीक्षा में यह सामने आया है। हर स्कूल को कम से कम 70 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस हिसाब से जिले में 3368 स्कूलों को ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था, लेकिन अबतक 11 हजार पौधे ही लगे हैं। इतना ही नहीं, अबतक 50 फीसदी स्कूल भी इसमें शामिल नहीं हुए हैं। गुरुवार को मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में पौधे लगाने की समीक्षा की गई। इसमें वैशाली में 82,370 पौधे लगाया गये हैं। दरभंगा में 25 हजार और पूर्वी चंपारण में 12,940 पौधे लगाये गये हैं। प. चंपारण में भी यह संख्या काफी कम है। इस जिले में 3429 पौधे लगाये गये हैं। मधुबनी में 15,527, सीतामढ़ी ...