हाथरस, दिसम्बर 11 -- -अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास के गांव कारक का मामला हाथरस, संवाददाता। मां के नशीले मंजन की लत मासूम बच्चे की जान पर बन आई। बुधवार को आंगन में रखी डिब्बी से खेलते हुए जब बच्चे ने नशीला मंजन खाया तो उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वाक्या अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास क्षेत्र के गांव कारक का है। गांव कारक निवासी राजू किसानों के खेतों पर मेहनत मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी बुधवार की दोपहर नशीला मंजन कर रही थी। महिला ने मंजन की डिब्बी आंगन में रख दी। राजू का छह माह का बेटा हसन मंजन की डिब्बी को लेकर खेलने लगा। इस दौरान बच्चे ने गलती से मंजन खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अचेत अवस्था में देख परिवार के लोग घबरा गए। गंभी...