नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आदर्श नगर इलाके में शुक्रवार को 12 साल के बच्चे ने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच में सामने आया है कि वह अपनी मां के डांटने से नाराज हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय चिराग परिवार सहित आदर्श नगर में रहता था। बच्चे के पिता कारोबारी और मां गृहणी हैं। वह कक्षा सात का छात्र था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चा शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मां उसे होमवर्क पूरा करने और बाहर न खेलने के लिए डांटा। इसके बाद चिराग घर आया और सीधे कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। जब वह काफी समय तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज लगाई। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो बच्चा चुन्नी से फंदा लगाकर पंखे से लटका था। परिजन उसको उत...