अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़। सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा पर नवरात्रि में माता के भजनों पर भक्ति की खूब बयार बही। सारसौल स्थित सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा पर आयोजित नवरात्रि महोत्सव को नव दुर्गा मंदिर पर आयोजित भजन संध्या पर महिलाओं ने माता रानी का खूब गुणगान किया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया के पूरे नवरात्रों में माता रानी का भजनों पर भक्तजनों द्वारा नियमित गुणगान किया जा रहा है। इस दौरान मंदिर समिति के रवि प्रकाश, प्रदीप अग्रवाल, राजा राजानी, पंकज धीरज, विष्णु कुमार, रमेश अवस्थी, रोहित कोचर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...