मधुबनी, सितम्बर 28 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र में पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। छठे दिन मां कात्यायनी के स्वरूप में श्रद्धालुओं ने उकन पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतें मांगी। मंदिर परिसर में दुर्गा पाठ करने एवं मंत्र जाप करने में श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही आसन लगाकर अराधना में बैठ रहे हैं। बेनीपट्टी में 31 गांवों में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें 9 गांवों में स्थाई मूर्ति स्थापित है। शेष 22 गांवों में प्रति वर्ष मिट्टी की प्रतिमा बनाकर मां की अराधना की जा रही है। मिट्टी की मूर्ति बनाकर की जा रही पूजा में रविवार को बिल्व निमंत्रण(बेलन्योति) की रस्में की गई। गाजे-बाजे के साथ एवं मंत्रोच्चार के बीच बेल वृक्ष की पूजा कर जुड़वां बेल को माता की आंख का स्वरूप देने के लिए अभिमंत्रित किया गया। उच्चैठ, अकौर, दुर्ग...