अमरोहा, सितम्बर 26 -- गजरौला। नवरात्र के चलते शुक्रवार को शहर के मंदिरों में माता के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने मां कुष्मांडा की पूजा कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। घरों और मंदिरों में मां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की आरती गूंजी। देवी मंदिरों में सुबह कपाट खुले तो भक्तों का तांता लग गया। बस्ती स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, ललिता देवी मंदिर आदि में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...