अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़। श्री तिरुपति बालाजी मंदिर अचल रोड पर स्थित हॉल में श्री नवदुर्गा गायत्री मंदिर परिवार के मातृ शक्ति मंडल द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रों के पंचम दिवस शुक्रवार को मां कुष्मांडा के भजनों का गुणगान किया गया। माता रानी के भजनों पर भक्त नृत्य कर झूमते गाते रहे। शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरित हुआ। सुनीता, योगेश वार्ष्णेय, कंचन, हेमलता, डॉली, सुशीला, गायत्री, सरिता, अंजू, रेखा, गुंजन, सुमन, शशिवाला, ओम बती, अनु वर्मा, कल्पना, पूनम शर्मा, मंजू, गीता, नीलम, चेष्टा, राधा उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...