गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार इलाके के रामपुर गांव में मां की गला दबाकर हत्या की कोशिश करने के आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। उधर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मां मझिंदरा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। रामपुर गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे झीनक गौड़ शराब के नशे में घर लौटा था। उस समय घर पर केवल उसकी मां मझिंदरा देवी थीं। पत्नी संजू कुशीनगर के अहिरौली गांव में अपने मायके गई थी जबकि बड़ा भाई शैलेंद्र सहजनवा स्थित फैक्ट्री में था। भाभी सीता अपने बच्चों के साथ छठ मनाने मायके गई थीं। नशे में धुत झीनक ने मां से शराब पीने के लिए और रुपये मांगने लगा। मां के मना करने पर वह हिंसक हो उठा और गाली देने के साथ ही मां का गला दबा दिया। ...