फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना नारखी पुलिस ने अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को मात्र 14 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद हुआ है। बीते दिन बहोरनपुर में मां की हत्या कर भागने वाले आरोपी बेटे हर्षवर्धन पुत्र ललित कुमार की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष नारखी राकेश गिरी की जानकारी मिली कि आरोपी नगला गड़रिया के पास है। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख ककर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया है। आरोपी ने अपनी मां मिथेश देवी की फावड़ा मार कर हत्या कर दी थी। मिथलेश कई सालों से अपने मायके आंबेडकर नगर एटा में रह रही थी। मंगलवार को वह बरतरा फरिहा में अपनी रिश्तेदारी में आई थ...