प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज। एसआरएन में मरीजों व तीमारदारों को ओपीडी में पर्चा बनवाने, डॉक्टर को दिखाने, दवा लेने, जांच की पर्चा बनवाने व रिपोर्ट लेने के लिए ही कतार नहीं लगानी पड़ती थी। अब मां की रसोई में भोजन के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार को कूपन लेने के बाद थाली उपलब्ध न होने के कारण कई लोग वापस चले गए। कूपन कटाने के लिए दोपहर तीन बजे तक लंबी कतार लगी रही। तीमारदारों का कहना है मां की रसोई में भीड़ बढ़ने से संसाधन कम पड़ने लगे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...