एटा, मई 28 -- मां की मौत का बहाना कर लुटेरों ने कैब बुक कराई थी और कहा था कि इमरजेंसी है जल्द ही चलना है। इसके बाद पीड़ित चालक कार लेकर पहुंच गया था। अलीगंज पुलिस जानकारी जुटा रही है कि जिस नंबर से कैब बुक कराई थी। वह नंबर किसके नाम से चल रहा है। इसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। जिला हाथरस थाना सहपऊ के गांव रसगवां निवासी मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि दिल्ली में कैब चलाते हैं। रविवार को 26 मई की रात को दिल्ली के नरेला से तीन लुटेरों ने कासगंज जाने के लिए कैब बुक कराई थी। रात भर वह कार चलाते रहे। कार कासगंज के दरियाबगंज रोड पर पहुंची। सवारी बनकर बैठे लुटेरों ने कार रूकवाने लगे और हमला कर दिया था। हमला करते हुए चार हजार रूपये, दो मोबाइल, कार लूट ले गए थे। कार में डालकर घुमाते रहे थे। किसी तरह से छूटकर...