प्रयागराज, मई 11 -- आवास विकास कॉलोनी स्थित सेंट्रल एकेडमी में मातृ दिवस पर मां की ममता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्रओं ने सबको भावविभोर कर दिया। समारोह की शुरुआत निदेशक एसके तिवारी व प्रधानाचार्य एके पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने मां पर आधारित कई प्रस्तुति दी। समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित की गईं छात्र-छात्राओं की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रचना सिंह, सुमन तिवारी, सुनील मिश्र, आशीष तिवारी, मोहम्मद अरशद, सुप्रिया रावत, शिखा मुखर्जी, रात्रि डे, काजल सिंह आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...