गोपालगंज, दिसम्बर 17 -- गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में बुधवार को मां की फटकार से नाराज होकर एक युवती ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवती की हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि किसी बात को लेकर मां ने युवती को फटकार लगाई थी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। दो बाइक की टक्कर में सिपाही समेत दो घायल गोपालगंज। शहर के ऑफिसर कॉलोनी के समीप बुधवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक सिपाही समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सिपाही सोनू भारती तथा शहर के हाजियापुर मोहल्ला निवासी मंजय यादव शामिल हैं। बताया गया है कि मंजय यादव दूध देने के लि...