कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की शकुंतला देवी पत्नी सरजू सरोज ने बताया कि 26 जनवरी की शाम उसने अपने 15 वर्षीय बेटे सागर को पढ़ाई नहीं करने की बात पर फटकार दिया था। इसी से नाराज होकर वह घर छोड़कर कहीं चला गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...