जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन देर रात तक संपन्न हुआ। मूर्ति विसर्जन से पहले सभी पूजा कमेटी के द्वारा शहर में विशाल जुलूस गाजियाबाद के साथ निकला गया। उसके बाद निश्चित रुट के अनुसार मां दुर्गा का प्रतिमा चिन्हित स्थानों पर विसर्जन सोन नदी में किया गया। पूरे जुलूस एवं मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी कर रहे थे ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई भी परेशानी दिक्कत नहीं हो। जुलूस में अरवल विधायक महानंद सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, पूर्व अध्यक्ष रमाकांत कुमार सहित वार्ड पार्षद सदस्य एवं जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष शामिल हुए एवं शांतिपूर्ण माहौल में मां दु...