गढ़वा, मार्च 2 -- गढ़वा। चिनियां थाना अंतर्गत तहले गांव में स्वर्गीय बनारसी कोरवा की पुत्री शांति देवी रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त संबंध में उसकी मां ने बताया कि शांति को उसके पति कई वर्ष पहले ही छोड़ दिया है। तब से वह तहले गांव स्थित मायके में रहती है। मवेशियों को चारा-पानी नहीं देने को लेकर मां ने शांति को डांट-फटकार किया। उसी गुस्से में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...