गिरडीह, जुलाई 24 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के एक गांव की 11वीं में पढ़नेवाली किशोरी ने मां की फटकार से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, किशोरी का व्यवहार उसकी मां को बुरा लगा तो उसे सुधरने की नसीहत देते हुए मामूली डांट-फटकार की थी, परन्तु किशोरी को मां की नसीहत नागवार गुजरी और उसने फंदे से लटकर अपनी इहलीला ही समाप्त कर दी। किशोरी की मां ने बताया कि उसे डांटा तो गुस्से में आकर वह कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। बहुत देर तक जब किशोरी ने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों ने आवाज लगायी। लेकिन अंदर से जब जवाब नहीं आया तो दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह कमरे में फंदे से लटकी हुई थी। घटना की सूचना भरकट्टा ओपी को दे दी गई है। सूचना पर एसआई आनंदी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सद...