गंगापार, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंबा में शनिवार को 16 वर्षीय सत्यवती पुत्री प्रेमनारायण ने घर के अंदर दुपट्टे से व प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार दोपहर में मां की डांट से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। घटना के समय घर में केवल मां और बेटी मौजूद थीं। मां बदहवास है, जबकि पिता प्रेमनारायण का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी और अब परिवार ने सबसे छोटी संतान को खो दिया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...