मथुरा, दिसम्बर 14 -- मां ने पढ़ाई के लिए डांटा तो युवती घर छोड़कर कौशाम्बी से मथुरा जंक्शन चली आई। जीआरपी ने युवती को बरामद कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव शनिवार की रात को सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक 19 वर्षीय युवती लावारिस हालत में वहां बैठी मिली। चेकिंग टीम में शामिल महिला सिपाही ज्योत्सना पाराशर ने युवती से बात की तो उसने बताया कि पढ़ाई और घर के काम को लेकर मां से उसका झगड़ा हुआ था। इसी से नाराज होकर वह घर से चली आई है। युवती ने बताया कि वह कौशाम्बी की रहने वाली है। जीआरपी थाने के उप निरीक्षक ने युवती के माता पिता से फोन पर सम्पर्क किया। परिजनों ने बताया कि कौशाम्बी के थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज है। रविवार को कौशाम्बी के थाना चरवा के हैड कांस्टेबल मोबीन ख...