फतेहपुर, दिसम्बर 19 -- खागा, संवाददाता। शुक्रवार को नगर के एक गार्डेन में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव के छठे दिन श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। अयोध्या धाम से पधारीं सुप्रसिद्ध कथावाचिका वैदेही सुरभि जी ने माता कैकेई द्वारा भरत को राज्यतिलक तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के वन गमन प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण, मार्मिक और प्रेरणादायी वर्णन किया। कथा के दौरान वैदेही सुरभि जी ने बताया कि किस प्रकार माता कैकेई के दो वरदानों के कारण श्रीराम को राजपाट छोड़कर चौदह वर्षों के वनवास के लिए जाना पड़ा, किंतु भगवान श्रीराम ने बिना किसी खेद या क्रोध के पिता की आज्ञा को सर्वोपरि मानते हुए उसे सहर्ष स्वीकार किया। यह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु त्याग, आज्ञापालन और कर्तव्यनिष्ठा के भाव से भावविभोर हो उठे।जैसे ही श्रीराम के वन गमन का दृश्य वर्णि...