रामपुर, सितम्बर 1 -- मिलक। रविवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मातृ प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्या भारती मेरठ प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, मुरादाबाद विभाग की संयोजिका निवेदिता मित्तल के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन आकाश गुप्ता और संगीत आचार्य शुभम सक्सेना द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के प्रथम पाठशाला की गुरु मां होती है। भारतीय संस्कृति में हमें जिसे सम्मान देते हैं उसे मां के संबोधन से पुकारते हैं। मां का स्थान ईश्वर से ऊंचा है। क्योंकि वह बच्चों के रूप में ईश्वर का लालन पालन करती है, जो माता-पिता की पू...