कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डफरिन चिकित्सालय के एसएनसीयू में स्तनपान प्रबंधन इकाई (एलएमयू) का शुभारंभ किया गया। यह इकाई नवजात शिशुओं को सुरक्षित एवं वैज्ञानिक तरीके से मातृ दुग्ध उपलब्ध कराने में सहायक होगी। प्रमुख अधीक्षक डॉ रूचि जैन ने कहा कि मातृ दुग्ध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। कार्यक्रम में डॉ. किरन सिन्हा, आरके सफ्फड, डॉ. अरविंद कुमार यादव, डॉ. शिव कुमार, डॉ. दरख्शां परवीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...