गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर। गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के आयुर्वेद संकाय में विश्व शिशु स्तनपान सप्ताह एवं संस्कृत सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर-मॉडल प्रदर्शनी, बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण तथा पांच स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्य प्रेक्षागृह में भव्य समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने आयुर्वेद और मां के दूध का महत्व बताया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम, उप प्रधानाचार्य डॉ. सुमित नायर एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश द्विवेदी, डॉ. साध्वी नंदन पाण्डेय मौजूद रहीं। संचालन एवं पर्यवेक्षण बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिविक्रम मणि त्रिपाठी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...