देहरादून, अगस्त 4 -- फोटो ऑब्सट्रेटिक एंड गाइनिकोलॉजी सोसायटी ने जिला अस्पताल कोरोनेशन में आयोजित किया कार्यक्रम देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत सोमवार को देहरादून ऑब्सट्रेटिक एंड गाइनिकोलॉजी सोसायटी की ओर से जिला अस्पताल कोरोनेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्तनपान से जुड़े नैदानिक पहलुओं, शिशु देखभाल और मातृत्व मानसिकता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनु जैन ने कहा कि स्तनपान नवजात शिशु के लिए जीवन की सबसे पहली और सबसे अहम शुरुआत है। यह शिशु को रोगों से सुरक्षा देता है और मां के स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ बनाता है। सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. रीता धवन ने स्तनपान की सही तकनीक, शिशु की पकड़ (लैचिंग), समयबद्धता और मां की मानसिक तैयारी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ...