अमरोहा, मई 11 -- सरदार हमीदी तालीमी व समाजी मिशन के संयोजन में विश्व मातृ दिवस मनाया गया। मातृ दिवस हर वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर फरीदा एवं रेहाना ने सरदार हामीदी चिल्ड्रेंस एकेडमी के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में मां जैसा पवित्र रिश्ता कोई नहीं है। माँ जैसी कोई हस्ती नहीं है। एक मां बिना किसी झिझक के अपने बच्चों का न स्वार्थ ख्याल रखती है। हम जीवन भर अपनी मां के प्यार को न भूलें। मातृ दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि रोज़ मातृ दिवस है। माँ के पैरों के नीचे स्वर्ग है। माताएं अपने बच्चों के लिए हर तरह का त्याग करती हैं। हम अपनी माँ का कर्ज कभी नहीं चुका सकते। अपनी माँ का सम्मान करें, उनकी बात सुनें और उन्हें खुश रखें। इस दौरान इफ्तिखार, अनीस सिद्दीकी, इंदु शर्मा, सितारा चमन आरा, जीनत, रिमशा रिजवाना,...