जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- मां काली मंदिर ट्रस्ट ने किया 35 युनिट रक्तदान जामताड़ा, प्रतिनिधि। तुलसी पूजन दिवस के पावन अवसर पर जामताड़ा में समाजसेवा की एक प्रेरणादायी मिसाल देखने को मिली। श्री श्री सार्वजनिक मां काली मंदिर ट्रस्ट, स्टेशन रोड तथा पारस प्रभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जामताड़ा ब्लड बैंक सेंटर में एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शहर के समाजसेवी, युवा एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानव सेवा का संदेश दिया। आयोजन के दौरान कुल लगभग 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिससे आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सकेगा। शिविर की विशेष बात यह रही कि रक्तदान के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और स्वास्थ्य संब...