रांची, फरवरी 27 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर मंदिर का 25वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा। दो दिनी कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को मंदिर परिसर से सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन कर शनिवार को हवन आरती के बाद महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर के गुड्डू सिंह ने दी। मंदिर समिति के लोगों ने क्षेत्र के भक्तों से कलश यात्रा और भंडारा में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...