प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से मंगलवार की देर रात छह दिवसीय मां काली का रौद्र प्रदर्शन शुरू हुआ। मेयर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, जितेंद्र गौड़, राजेश निषाद, तीर्थराज पांडेय ने पहले दिन मां काली की भूमिका निभाने वाले राज पांडेय की आरती की। राम मंदिर से मां काली एक हाथ में खप्पर व दूसरे में भुजाली लेकर रौद्र नृत्य करते हुए निकलती हैं। जो डॉ. प्रभात शास्त्री मार्ग कच्ची सड़क होते हुए नागवासुकि मंदिर तक प्रदर्शन करते हुए जाती हैं। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा से मां काली का स्वागत कर उनका जयकारा लगाया जाता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...