भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित मां काली देवी धाम में शनिवार की शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें मां काली का भजन सुन भक्त निहाल हुए। मां काली का देर शाम भव्य श्रृंगार भी किया गया। महाआरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित हुआ। मां काली धाम के पुजारी ब्रह्मजीत शुक्ल ने बताया कि शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें गायकों ने अपने भजन के माध्यम से मां काली की महिमा का बखान किया। समय की गति संग मंदिर में भक्तों की भीड़ भी बढ़ती गई। मां काली की महाआरती उतारने के बाद आस्थावानों में प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...