प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। श्री दारागंज रामलीला कमेटी ने रामदल के दौरान निकलने वाली मां काली के नृत्य के लिए पात्रों के चयन प्रक्रिया तेज कर दी है। मां काली की भूमिका निभाने के लिए दस ब्राह्मणों ने कमेटी के कार्यालय में अपना आवेदन दिया है। कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेंद्र गौड़ व काली संयोजक रंजन सिंह ने पात्रों के लगातार चलने की क्षमता को जांचा है। अब तीन दिनों के भीतर दस आवेदन में से किसी एक को चुना जाएगा। कमेटी के प्रवक्ता तीर्थराज पांडेय ने बताया कि पंद्रह अगस्त को कमेटी की होने वाली बैठक में नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...