देवरिया, दिसम्बर 24 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रजडीहा गांव स्थित मां कामाख्या मंदिर में सोमवार की देर रात लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर माता के स्वर्ण आभूषणों और दानपात्र सहित कई कीमती सामान चुरा लिए। प्रतिदिन की तरह सोमवार की देर शाम आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। मंगलवार की तड़के जब मंदिर के पुजारी सूरज बाबा पूजा-अर्चना के लिए परिसर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा देख सन्न रह गए। मंदिर के अंदर जाने पर पुजारी ने देखा कि माता की प्रतिमा पर सजे जेवरात गायब थे। इसके अतिरिक्त, दानपात्र और अन्य मूल्यवान वस्तुएं भी वहां से गायब थीं। पुजारी सूरज बाबा ने बताया कि चोरों ने मंदिर का सारा सामान बिखेर दिया था। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटन...