अयोध्या, सितम्बर 27 -- रौजागांव, संवाददाता। मां कामाख्या धामा आस्था की इबारत गढ़ने की तैयारी में है। रविवार को धार्मिक स्थल भक्तों की अपार श्रद्धा का साक्षी बनेगा। नगर पंचायत क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से मां कामख्या धाम तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा कार्यक्रम की महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पण यादव मुख्य अतिथि और विधायक रामचंद्र यादव विशिष्ट अतिथि होंगे। मां कामाख्या धाम मंदिर तक रविवार को नकाली जाने वाली चुनरी यात्रा भक्तों की भक्ति व आस्था का अद्भुत संगम बनेगी। यह आयोजन मां कामाख्या देवी भक्त परिवार एवं मां कामाख्या धाम महोत्सव समिति की ओर से आयोजित होगा। चुनरी यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल होंगे। श्रद्वालु अपने परिवार सहित चुनरी अर्पित करके मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में नगर पंचायत कामाख्या धाम...