विकासनगर, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्र के छठे दिन रविवार को पूरे पछुवादून में भक्तिमय माहौल रहा। मंदिरों, घरों और पंडालों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालुओं ने शहद और गुड़ से बने प्रसाद का भोग चढ़ाकर सुख समृद्धि की मन्नत मांगी। शाम होते ही मंदिरों में मां की आरती शुरू हुई, जिससे सभी मंदिर जय माता दी के जयकारों से गूंज उठे। महिलाओं ने ढोलक और झांझ की थाप पर भजन गाकर भक्तिमय वातावरण बनाया। इसके बाद देर रात तक माता का भव्य जागरण आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों और भक्तों ने देवी भजनों की प्रस्तुतियां दीं। जागरण में श्रद्धालु पूरी रात मां की महिमा का गुणगान करते रहे और भोर तक गांव का माहौल भक्तिरस में डूबा र...