दरभंगा, सितम्बर 28 -- केवटी। प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के छठे दिन शनिवार को चार भुजा वाली सिंह पर सवार मां कात्यायनी की जगह-जगह आराधना की गई। इस दौरान लदारी, छतवन, दिघियार, पैगंबरपुर, केवटी, नयागांव, रजौड़ा रहीटोल, ननौरा, कोयलास्थान, पिंडारूच, मुहम्मदपुर, कर्जापट्टी, माधोपट्टी तथा बरिऔल आदि जगहों पर माता कात्यायनी की विशेष पूजा तथा आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। संध्या में कन्याओं तथा महिला ने सांझ-बाती अर्पित किया। इससे पूजा स्थल जगमगा उठे। वहीं भजन-कीर्तन से वातावरण गुंजायमान हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...