बिजनौर, सितम्बर 28 -- नगीना। शारदीय नवरात्र के छठे दिन रविवार को श्रद्धालु नर-नारियों ने उपवास रखकर विधि-विधान से मां कात्यायनी देवी की पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी और अपने परिवार की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि मां कात्यायनी का ध्यान और पूजन करने से भक्त के जीवन में चल रही बाधाएं दूर होती हैं। मां कात्यायनी की पूजा से परिवार में खुशहाली आती है। श्रद्धालु नर-नारियों का सुबह सवेरे से ही धामपुर रोड पर रामलीला ग्राउंड स्थित देवी के प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना व प्रसाद चढ़ाने के लिए आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर देवी माता के श्रृंगार का सामान व नारियल आदि अर्पण कर अपनी व अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। थाना प्रभारी अवनीत मान ने बताया कि सर्राफा बाजार से रामलीला बाग स्थित मां काली व दु...