अमरोहा, सितम्बर 28 -- हसनपुर। रविवार को नगर स्थित शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर पर शारदीय नवरात्र पर मां कात्यायनी की आराधना की गई। भक्तों ने सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए चुनरी, नारियल, फल-फूल चढ़ाकर माता की जोत जलाई। पुजारी पंडित सोमनाथ शर्मा ने बताया कि चामुंडा मंदिर पर खुद मां पिंडी स्वरूप में विराजमान हैं। चामुंडा मंदिर पर स्थानीय समेत अन्य जनपदों के लोग भी मनोकामना मांगने आते हैं। यह मंदिर काफी प्राचीन है। मान्यता है कि यहां हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बुआ ने भी पूजा अर्चना की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...