पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। जिले भर में इन दिनों नवरात्र का पावन पर्व मनाया जा रहा है। रविवार को मां कात्यायनी का स्मरण कर पूजन किया गया। हवन पूजन के उपरांत धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस दौरान मंदिरों में भक्तों का आना जाना लगा रहा। घट स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के उपरांत सोमवार से विशेष आराधना चल रही है। देवी मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना करते हुए न केवल आराधना की। बल्कि मां का स्मरण कर धार्मिक अनुष्ठान किए। मंदिरों से लेकर घरों तक माता रानी का पूजन होने से धार्मिक माहौल रहा। मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइन और माता रानी के जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय सा रहा। रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में शारदीय नवरात्र पर भक्तों में उत्साह रहा। मंदिरों और घरों में घट स्थापना के साथ मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई। शहर से लेक...