मुरादाबाद, मई 9 -- कोतवाली क्षेत्र के कनकपुर में गुरुवार की रात मां और उसके बेटे पर हमलावरों ने जान लेवा हमला बोल दिया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कनकपुर में गुरुवार की रात्रि 8 बजे महिला रीता देवी पत्नी गौरव कुमार अपने घर पर खाना खा रही थी, तभी राजीव, राहुल, रोहित पुत्रगण हरिओम सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह घर में घुस आए तथा मुझसे गाली गलौज व मारपीट करने लगे, विरोध करने पर मुझे और बेटे कुनाल को ईंट का टुकड़ा फेंक कर कुनाल को दे मारा । शोर मचाने पर पति गौरव कुमार जो छत पर सो रहे थे आ गए ,जिन्होंने बचाया, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...