बांदा, जुलाई 14 -- बांदा। संवाददाता नरैनी थानाक्षेत्र के गांव नंदवारा निवासी अनिल कुमार के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे छोटा भाई गांव में ही सब्जी लेने जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के बच्चू उर्फ विशाल के घर के पास से निकला तो बच्चू भाई को देखते ही गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर उससे मारपीट करने लगा। गुहार लगाने पर वह और मां कुशमा बीचबचाव के लिए गए तो बच्चू और दो अज्ञात ने उनसे भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...