प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के रामदास पट्टी गांव निवासी वंशीलाल की 55 वर्षीय पत्नी चौबरहिन को उसके बेटे राजकुमार ने किसी बात को लेकर जमकर लाठी से पीटकर घायल कर दिया। मां को बचाने दौड़ी बहन रंजना को भी पीटा। आसपास के लोग दौड़े तो मां-बेटी की जान बची। छोटे बेटे विनोद कुमार ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। चौबरहिन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। विनोद ने पुलिस को मामले में राजकुमार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...