कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- चायल तहसील क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी गांव में मां अम्बे का दरबार सजाया गया है। पंडाल में स्थापित प्रतिमा का पूजन करने से पहले ग्रामीण भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। पूरे गांव में कलश यात्रा के घूमने के बाद पूजा पंडाल में विराजमान मां अम्बे का पूजन-अर्चन ग्रामीण भक्तों ने शुरू किया। नवयुवक मां दुर्गा पूजा कमेटी व ग्रामवासियों के सहयोग से गांव में माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई है। नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को मातारानी की पूजा से पहले कन्यायों ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा दरबार प्रांगण से शुरू होकर पूरे गांव में घूमी। इसके बाद मातारानी की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थापना कराते हुए कर पूजा पाठ शुरू किया गया। पूजा पंडाल में श्रीमद भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है। जबलपुर लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्...