रांची, दिसम्बर 2 -- रांची। रोटी बैंक की ओर से चार दिसंबर को रातू रोड के संगम कोठी लेन में हेसल तालाब के पास मां अन्नपूर्णा जयंती उत्सव का आयोजन दिन के साढ़े नौ बजे से होगा। आयोजन कमेटी के विजय पाठक ने बताया कि समारोह की शुरुआत मां अन्नपूर्णा की पूजा के साथ होगी। पूजा-अर्चना, भोग चढ़ाने के बाद आरती होगी। इसके बाद दिन के एक बजे से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्सव में बड़ी संख्या में मानवता की सेवा करने वाले लोग एवं श्रद्धालु शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...