चम्पावत, जुलाई 8 -- लोहाघाट। मां अखिलतारिणी धाम में दस जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पर मेला लगेगा। मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर मां अखिलतारिणी धाम में हर साल 18 गांवों का मेला होता है। जिसमें खिलपति से डोला मां अखिलतारिणी धाम मंदिर की परिक्रमा करता है। बताया कि मंदिर समिति और लोगों के सहयोग से धर्मशाला निर्माण, चहारदिवारी, घंटी स्टेंड, झूला और मंदिर के मुख्य गर्भ गृह का विस्तारीकरण किया गया है। भगवान सिंह, पुष्कर सिंह, लक्ष्मण सिंह, पीयूष जोशी, शुभम सिंह, योगेश रैंसवाल, अभय रावत, फतेह सिंह, दीपक सिंह, हरीश जोशी, मान सिंह, प्रेम सिंह, शिवराज सिंह, मदन सिंह, सोनू जोशी, संजू रावत सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...