हापुड़, मई 4 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मांस से लदा पिकअप पलट गया और मांस सड़क पर बिखर गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। मांस सड़क पर बिखरने से यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को सड़क किनारे खड़ा किया। जिसके बाद करीब दस मिनट बाद यातायात सुचारू हो गया। दरोगा ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दर्ज मुकदमे में दरोगा रमेश चंद गौतम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ आ रहा मांस से भरा पिकअप सड़क पर पलट गया है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर डॉक्टर को मौके पर बुलाकर मांस को एकत्र कर उसका सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज दिया। वहीं...