बरेली, जुलाई 23 -- शीशगढ़। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापा मारकर पांच किलो मांस बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा के मोहल्ला शेखूपुरा के एक घर में छापा मारा। पुलिस ने पांच किलो मांस बरामद कर नाजिया निवासी मोहल्ला शेखूपुरा को गिरफ्तार कर लिया। मौके से अंसार अहमद, हफीज एवं हसीब उर्फ फोल्डिंग निवासी मोहल्ला शेखूपुरा भाग गए।पशु चिकित्सा को बुलाकर मांस का परीक्षण को सैंपल भेज दिया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...