चतरा, सितम्बर 16 -- मयूरहंड प्रतिनिधि जिउतिया पर्व प्रखंड में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। रविवार की देर रात तक जगह-जगह पर मांदर और ढोलक के थाप पर लोग घंटों झूमते नजर आए। मोहल्ले के पुरुषों ने गीत-संगीत गाकर नृत्य किया। सुबह से कई प्रकार के सब्जियों के साथ खाना बनाया गया। दोपहर के बाद से लोगों की जुबान पर झूमर गीत की गुनगुनाहट सुनाई देने लगे। प्रखंड में करमा बिरहोर टोला, पन्दनी, हुसिया समेत कई गांव में झूमर का कार्यक्रम किया गया। झूमर के गानों में लोग घंटों मनोरंजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...