रामगढ़, अगस्त 16 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों समेत शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख चंद्रमनी देवी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय राम, वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय में रेंजर बटेश्वर पासवान, कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुधांशु शेखर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि रोमिला सांगा, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर रजत कुमार, मांडू थाना परिसर में थाना प्रभारी सदानंद कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक, सपोर्ट कार्यालय में सचिव बीएस गुप्...