गंगापार, अगस्त 6 -- मांडा के पयागपुर मछहां गांव में बूढ़े नाथ मंदिर पर हर साल सावन तेरस पर आयोजित होने वाले विराट् अंतर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में गुरुवार को तमाम पहलवानों की जोर आजमाइश होगी। बालाजी बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र आदि जनपदों के तमाम पहलवान भाग लेते हैं। आयोजन समिति के सुशील मिश्रा, मनोज मिश्रा, अमरेश चंद्र मिश्रा, कुलदीप मिश्रा आदि ने क्षेत्रीय नागरिकों व स्थानीय प्रशासन से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...