गंगापार, जून 5 -- मांडा खास बाजार में बेतरतीब खड़े टैंपो, ठेले, खोमचों और सड़क पर अवैध कब्जों के चलते मांगलिक कार्यक्रमों व अन्य राहगीरों के चलते लंबा जाम लगने लगा। भीषण धूप और गर्मी में तमाम राहगीर और वाहनों में बैठे वृद्ध, बीमार, बच्चे और महिलाएं घंटों परेशान रहते हैं । जनपद के सबसे लंबे बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा खास बाजार में मांगलिक कार्यक्रम शुरू होने के बाद से ही लंबा जाम लगना शुरू हो गया है। गुरुवार को सुबह से ही लग्न तेज होने और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के चलते मांडा खास बाजार में लंबा जाम लग गया। मांडा खास बाजार के सड़कों को राजमार्ग के अनुरूप चौड़ा न किये जाने, सड़क के बीच से बिजली के पोल न हटाये जाने तथा बाजारों में बेतरतीब खड़े ठेले, खोमचे, अन्य वाहनों व सड़क पर अवैध कब्जों के कारण घंटों लंबा जाम लगा रहता है। जाम ...